बेगुसराय में भारतीय सीनियर पुरुष वालीबॉल टीम के प्रशिक्षक चयनित हुए संजय कुमार सिंह

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


 बेगुसराय मंझौल:- भारतीय वालीबॉल संघ एडहाक कमिटि ने 2 से 9 जून तक बहरीन में आयोजित एभीसी चैलेंज कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें बिहार पुलिस के अवर निरीक्षक और पुलिस टीम के मुख्य प्रशिक्षक सीनियर वालीबॉल कोच संजय कुमार सिंह "सोनू "का नाम प्रशिक्षक के रूप में चयनित किया गया है. जिससे सिर्फ़ खेल जगत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण पुलिस विभाग एवं जनमानस में ख़ुशी की लहर है. विदित हो कि बिहार के सारण जिले से आने वाले बिहार पुलिस में खेल कोटा पर खिलाड़ी के रूप में बहाल किए गए सोनू सिंह अपने लगन और मेहनत से इस महत्त्वपूर्ण मुक़ाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. अखण्ड बिहार में उनके इस सफलता पर बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है. भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम, एशियन गेम्स 2023 के मुख्य प्रशिक्षक एवं  महासचिव, मोंगिया राष्ट्रीय वालीबॉल अकेडमी, गिरिडीह, झारखण्ड डॉ जयदीप सरकार ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है वे जहां एक ओर भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी बखूबी निभायेंगे. वहीं अपने गृह राज्य बिहार एवं तत्कालीन अविभाजित बिहार झारखंड सहित के उभरते वॉलीबॉल खिलाड़ियों को देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगें. भारतीय वॉलीबॉल में पूर्वी भारत का प्रतिनिधित्व में पिछले दिनों से निरंतर वृद्धि हो रही है. जो वॉलीबॉल के लिए अच्छा एवं शुभ संकेत है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के महानिदेशक और चर्चित आई पी एस अधिकारी रवीन्द्र शंकरण ने अपने अधीनस्थ वालीबॉल कोच सोनू सिंह के इस सफलता पर मुबारकबाद दिया है. इसके अलावे बेगूसराय ज़िला वालीबॉल संघ के सचिव राकेश कुमार, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक एवं राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी रामविलास चौधरी, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक एवं बिहार पुलिस टीम के पूर्व मुख्य प्रशिक्षक अशोक कुमार चौधरी, राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी एवं एनआईएस वालीबॉल कोच और  एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र, गोपालगंज के युवा प्रशिक्षक शुभम कुमार, राष्ट्रीय वालीबॉल कोच एवं कटिहार ज़िला वालीबॉल संघ के सचिव दिवाकर भारती, दूरदर्शन दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज सहित अन्य खेल प्रेमियों ने उनके इस सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

  

Related Articles

Post a comment