मधुबनी-डीएओ के खिलाफ किसानो मे आक्रोश,बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ किसानो मे आक्रोश है!डीएओ की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास धरना प्रदर्शन किया!धरना पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार मिश्र , अनिल सिंह,मोहम्मद कुद्दुश समेत सैकड़ों किसानों ने बताया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी कृषि अधिकारी को नजरबंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि पदाधिकारी बर्खास्त नहीं होते हैं अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे!धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो सालों से माफियाओं को कृषि पदाधिकारी संरक्षण दे रहे हैं आधे दर्जन से अधिक अवैध गोदामों को पिछले साल भी सीन किया गया इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस साल भी जिले के दर्जनों अवैध गोदामों में खाध भरा हुआ है। और किसानों को दोगुने कीमत में लेना पड़ रहा है । जो भी सरकारी दुकान है वहां पर किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और अवैध दुकानों में खाध को बेचा जा रहा है!बड़ा खुलासा जिला कृषि पदाधिकारी से हो सकता है । क्योंकि खाद के ट्रांसपोर्टेशन के सभी वाहनों में जीपीएस लगे होते हैं ।जिला कृषि पदाधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। प्राथमिकी दर्ज की जाए वक्ताओं ने कहा कि इसमें जो भी पदाधिकारी है उनको तत्काल गिरफ्तारी हो।कृषि पदाधिकारियों की भूमिका को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है!मधुबनी में खेती को चौपट करने का आरोप कृषि अधिकारियों पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन और सरकार को चेताया जा रहा है!यदि कृषि पदाधिकारी बर्खास्त नहीं होते हैं और माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी कृषि अधिकारियों को नजरबंद कर दिया जाएगा । और इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार पूरी तरह जवाब दे होगी। क्योंकि किसान को न खाद मिल रहा है और न बीज मिल रहा है खेती पूरी तरह चौपट होती जा रही है इसके लिए केवल कृषि पदाधिकारी जवाब दे हैं।प्रदर्शनकारी समाहरणालय के सामने किसी पदाधिकारियों के साथ जमकर नारेबाजी की और इनके उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है पुलिस फोर्स की टीम में अश्रु गैस के साथ भी मुस्तैद किया गया है।ताकि किसी प्रकार की अनहोनी और हिंसक वारदात को कंट्रोल किया जा सके।

  

Related Articles

Post a comment