मुजफ्फरपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के कई शातिर को धरदबोचा : हथियार भी बरामद

Reporter/Rupesh Kumar

 

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कई शातिर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया, बताया गया की गिरफ्तार अपराधी वाहनों को चोरी कर नेपाल और अन्य जगह बेचने का काम करता था. दरअसल सदर थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी कर एक स्कार्पियो गाड़ी की चोरी करते हुए चार अपराधियों को धरदबोचा. जिसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गए. गिरफ्तार सभी को थाने लाकर जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला की पूर्व में भी कई गाड़ियों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. 


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र निवासी आरव और विक्की कुमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार और आजाद कुमार के रूप में हुई है. ये सभी गाड़ी चोरी कर नेपाल और समस्तीपुर में बेचा करता था.


पुलिस सभी के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी.

  

Related Articles

Post a comment