मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल कई अपराधियों को धरदबोचा

Reporter/Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने बीते 11 फरवरी को सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर रतन के एक स्कूल के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार बदमाशों ने मोटरसाइकिल मोबाइल समेत कई अन्य सामान को लूट लिया था जिसके बाद थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को पता लगा कि घटना को अंजाम देने वाले लोकल गैंग के अपराधी थे जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापेमारी की और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।

  

Related Articles

Post a comment