मुंगेर : असरगंज में जब्त विदेशी शराब के साथ थाना पुलिस।

मुंगेर/बिहार।

विश्वमोहन कुमार विधान।


-रात्रि गस्ती के दौरान  66 बोतल अंग्रेजी शराब  टोटो गाड़ी से बरामद।


-टोटो चालक गिरफ्तार।

 


असरगंज थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात रात्रि गश्ती के दौरान असरगंज थाना गेट के पीछे कच्ची कांवरिया पथ में टोटो गाड़ी से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की है।इसके साथ ही टोटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर असरगंज थाना गेट के पीछे कच्ची कांवरिया पथ में देर रात उमेश सिंह चाय दुकान के पास टोटो गाड़ी से अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड 375ml का 20 बोतल,रॉयल स्टैग 375ml 15 बोतल,रॉयल स्टेग 750ml का 31बोतल लगभग 74 लीटर बरामद किया गया है।आगे बताया कि भागलपुर जिला के बाथ थाना क्षेत्र के धांधी बेलारी के निवासी बलदेव पासवान के पुत्र राजेश पासवान को गिरफ्तार चालक से शराब कारोबारी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि बरामद शराब को असरगंज नगर पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी।

  

Related Articles

Post a comment