बिथान में रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा पीओ ने की समीक्षा बैठक ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा विभाग  के सभागार में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत रोजगार सेवकों की एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने पंचायत रोजगार सेवकों से बारी-बारी से पंचायत में चल रहे योजनाओं के बारे में समीक्षा की। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य में निश्चित रूप से तेजी लाएं एवं पंचायत रोजगार सेवक तथा  कनीय अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर हर हाल में कार्यो का निष्पादन करें।इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत चल रहे योजनाओं में शत-प्रतिशत कार्य करें एवं लोगों को हर संभव योजनाओं का लाभ मुहैया कराएं। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत चल रहे पौधारोपण,पशु शेड,आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की समीक्षा,आधार सीडिंग,डीबीटी की समीक्षा,अभिलेख साधारण, वित्तीय वर्ष 2023- 24 जियो टैग,जॉब कार्ड निर्गत,जीविका दीदी के द्वारा आवेदन ,बकरी शेड की समीक्षा  जरूर करें।पदाधिकारी ने  कहा कि मिट्टी के कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरतें।साथ ही सरकार के द्वारा जो योजनाएं चल रही है उसका लाभ आमलोगों तक अवश्य पहुंचाए। बैठक में जियो टैगिंग के मामले पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाए एवम  कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतें ।जिन पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जाती है तो निश्चित रूप से जांच के दौरान उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा उच्च पदाधिकारी को भेजा जाएगा। वही उजान पंचायत के रोजगार सेवक अरुण कुमार से मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है। साप्ताहिक बैठक में बगैर सूचना दिये अनुपस्थित रहने का आरोप है। मामले की पुष्टि करते हुए पीओ अजय कुमार ने बताया कि कर्मियों के द्वारा ठोस जबाव नहीं दिया जाता है तो जिला को पत्र भेजकर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। इस अवसर पर पंचायत रोजगार सेवक मो0शाकिर शहाब,कमलेश कुमार,राकेश कुमार,कुमार सानू,रामकुमार साहनी, अजय कुमार,विजय कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर रविन कुमार रवि,लेखपाल ज्ञानेश्वर प्रसाद,पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार आदि कर्मी मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment