मधुबनी-आरपीएम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण

क्वालिटी इंप्रूवमेंट पर हुई बैठक 


किशोर क़ुमार ब्यूरो 

मधुबनी-अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल हुदा ने अस्पताल के प्रसव कक्ष,  एसएनसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव रूम, प्रोटोकॉल के आधार पर साफ सफाई, स्वच्छता की उपलब्धता, ट्रे, रजस्टिर व संधारण, डुकोमेंटेशन, सम्मानपूर्वक मातृत्व देखभाल, हाइजीन स्टूमेंट्स, अल्पवजन वाले शिशु का देखभाल व रेफर आदि बिंदुओं पर बारीकी से जाँच की । आरपीएम ने बताया निरीक्षण में प्रसव रूम में मिल रही सुविधाओं की और बेहतर किया जा सके इस उद्देश्य निरीक्षण कर किया गया। प्रतिदिन अस्पताल में डिलीवरी होने की संख्या, पी एन सी काउंसलिंग, एलआर डॉक्यूमेंटेंशन, हाई रिस्क गर्भवती महिला को चिन्हित करने का निर्देश  दिया। 


क्वालिटी इंप्रूवमेंट पर हुई बैठक :


मरीजों के मिल रही सुविधाओं के क्वालिटी इंप्रूवमेंट को लेकर के विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें प्रसव कक्ष,एसएनसीओ, ओटी,रिकवरी रूम में सभी स्टाफ नर्स एवं नोडल पदाधिकारी को संबंधित विभाग में रखरखाव एवं गैप की चर्चा की गई जिसमें सभी सामानों का रखरखाव तथा दूसरे शिफ्ट में आने वाले स्टाफ नर्स को हैंड ओवर तथा रजिस्टर्ड भरने को लेकर बताया गया मरीजों को इलाज में कहां कमी रह गया उसका डिस्कशन करना तथा सभी उपकरण को अपडेट रखना बायो मेडिकल वेस्ट के प्रावधानों के अनुसार डिस्पोजल संबंधित निर्देश दिया गया.


मौके पर एसीएमओ डॉ आर के सिंह अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment