साहित्यकार गौरीशंकर पूर्वोत्तरी का निधन श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकारों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन


स्मृति शेष साहित्यकार गौरी शंकर पूर्वोत्तरी के असामयिक निधन पर एक साहित्य विभाग के कला भवन के सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा में पूर्णिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शंभु कुशाग्र, माधव नगर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.मोहम्मद कमाल किरण सिंह गिरिजानंद मिश्र, दिव्या त्रिवेदी  डा उषा शरण, प्रो विजया रानी, रीता सिन्हा, डॉ के के चौधरी, प्रमोद कुमार जायसवाल ,ए के चांद ,यमुना प्रसाद बसाक ,अजय सान्याल, प्रियमवद जायसवाल ,पंकज कुमार सिंह ,विजय नंदन प्रसाद सुनीलसमदर्शी , पंकजा कुमारी ,ऋचा सिंह, एजाज अहमद ,संजय सनातन, गोविंद कुमार दास, विनोद कुमार सिंह मुकेश कुमार, छोटू कुमार घोष ,संजीव सिंह, अजय कुमार अंशु आदि  उपस्थित थे। कला भवन साहित्य विभाग की संयोजिका डॉ निरुपमा राय ने दिवंगत साहित्यकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक सहृदय व्यक्तित्व और संवेदनशील साहित्यकार थे समाज और अपनी जडों से जुड़े कवि थे । दिवंगत साहित्यकार के चित्र पर पुष्पांजलि के पश्चात अपने-अपने वक्तव्य के बाद साहित्यकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्वोत्तरी जी को श्रद्धांजलि दी।

  

Related Articles

Post a comment