बेगूसराय में जीविका को राष्ट्रव्यापी संगठन से मिली संबद्धता

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय जिले के नोवकोठी प्रखंड में जीविका के द्वारा राष्ट्रव्यापी ‘संगठन से समृद्धि अभियान’ का संचालन प्रखंड स्तर पर सफलता पूर्वक किया जा रहा है। अभियान के द्वारा समूह में जुड़ने से वंचित ग्रामीण परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। संगठन से समृद्धि अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसे बिहार में जीविका द्वारा क्रियान्वित किया गया, प्रखंड में कुल 1295 समूह गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से 1282 समूहों का गठन किया जा चुका है।  शेष 13. समूहों का गठन या दीदियों का समूह से जुड़ाव 30 सितम्बर 2023 तक कर लिया जाएगा. बीपीएम मनोरंजन ने बताया कि जीविका द्वारा प्रखंड स्तर पर छूटे हुए लक्षित परिवारों का पुराने समूह में समावेशन या नए समूह का गठन किया जा रहा है। सामाजिक समावेशन अभियान 18 अप्रैल से प्रारम्भ हुई है जो 30 सितम्बर 23 तक जारी रहेगी. इस कार्य में जीविकाकर्मियों के साथ, कैडर, दीदियाँ एवं सामुदायिक संगठनों द्वारा भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया है. इस अभियान में महिलाओं को समूह के साथ जोड़ने के अलावे नए समूह का गठन, समूह का ग्राम संगठन एवं ग्राम संगठन का संकुल संघ से जुड़ाव भी करवाया जा रहा है. बीपीएम ने बताया कि जीविका का लक्ष्य योग्य सभी योग्य परिवारों को समूह से जोड़कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण करना है. बीपीएम ने बताया कि उक्त अभियान के सञ्चालन में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक.प्राण पीयूष , सामुदायिक समन्वयक.विकास कुमार .भानु प्रिया दुलारचंद आदि मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.

  

Related Articles

Post a comment