पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े सब्जी बिक्रेता को मारी गोली।।


पटना:-सरकार बदलते ही इन दिनों बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है, लगातार हो रही है लूट, हत्या जैसी घटना वही राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां सुबह सुबह अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है।  जानकारी के अनुसार अपराधियों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े सरेआम गोली मार दी है। जिसके बाद घायल अवस्था में पीड़ित को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।आपको बता दे कि पूरा मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा के पूल के पास का है। बताया जा रहा है कि गोपाल महतो नामक व्यक्ति जो कि सब्जी बेचने का काम करता है उसे अपराधियो ने गोली मार दी है।घटना के बारे में फिलहाल जो बाते सामने आ रही है वो यह है कि गोपाल महतो सुबह सुबह सब्जी बेचने के लिए जैसे ही घर से बाहर सड़क पर निकला वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोपाल महतो को देखते ही गोली मार दी और घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते बड़े ही आराम से फरार हो गए।वहीं घटना के बाद से घायल गोपाल महतो को NMCH अस्पताल ले जाया गया लेकिन स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके वारदात पर पहुँचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है औऱ यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन से अपराधी थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।।

  

Related Articles

Post a comment