लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ले हसनपुर उच्च विद्यालय के सभागार में हुई बीएलओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक।



सभी सेक्टर पदाधिकारियों व बीएलओ को मतदाता जागरूकता अभियान को ले  दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 

 

समस्तीपुर (हसनपुर):- आगामी  लोकसभा चुनाव 2024 को ले स्थानीय न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के सभागार में हसनपुर प्रखंड अंतर्गत आनेवाले  164  मतदान केंद्रों से संबंधित सभी बीएलओ एवम सेक्टर पदाधिकारीयों के अलावा संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों  की महत्वपूर्ण  बैठक खगड़िया लोकसभा  निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 अंतर्गत आनेवाले वाले 140 हसनपुर विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सभी164 मतदान केंद्रों के बीएलओ व 20 सेक्टर पदाधिकारियों से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत आनेवाले सभी 164 मतदान केंद्रों से संबंधित भौतिक सत्यापन की आद्यतन रिपोर्ट पर चर्चा की गई जिसमें मूलभूत सुविधाओं के तहत शौचालय,पेयजल,बिजली,फर्नीचर उपस्कर,रैंप, भेद्य मतदान केंद्र अथवा संवेदनशील व अतिसंवेदन शील मतदान केंद्र,आदर्श मतदान केंद्र,पिंक बूथ के अलावा 12 डी  फॉर्म के तहत दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं से संबंधित जानकारी शामिल थी। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन ने  सभी बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्र से संबंधित पोषक क्षेत्रों में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के द्वारा मतदान किए जाने को ले जागरूकता अभियान भी चलाए जाने का निर्देश दिया । साथ ही विद्यालयों के छात्र छात्राओं के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने को कहा गया। वहीं सहायक निर्वाची अधिकारी ने संबंधित सेक्टर अधिकारियों व कोषांग के वरीय व प्रभारी अधिकारियों  से सभी बिंदुओं पर बारी बारी से चर्चा करते हुए उन्हें अपने दायित्व के निर्वाहन को ले आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन,प्रखंड शिक्षा अधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, निर्वाचन सहायक शंभू प्रसाद के अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारी व 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वाले हसनपुर प्रखंड के सभी 164 मतदान केंद्रों से  संबंधित (बीएलओ) बूथ लेवल अधिकारी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment