मार्च में होगा चार दिवसीय चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन



फिल्म और नाट्य जगत की नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत


मोतिहारी। कला-संस्कृति, साहित्य  व सिनेमा निर्माण के लिए समर्पित संस्था "रोशनाई" के तत्वावधान में  चार दिवसीय चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन अगले वर्ष मार्च में किया जाएगा।आयोजन को लेकर गुरुवार को सीएम मेमोरियल स्कूल में आयोजित बैठक में 01 से 04 मार्च तक उक्त आयोजन का निर्णय लिया गया। इस क्रम में आयोजन समिति का गठन किया गया,  जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश अस्थाना को अध्यक्ष, देवप्रिय मुखर्जी, मोहिब्बुल हक, रंजीत कुमार, रवीश मिश्र एवं अभय अनंत को उपाध्यक्ष, गुलरेज शहजाद को महासचिव, साजिद रज़ा, जलज कुमार अनुपम, डॉ०विवेक गौरव, उत्तम मिश्रा एवं अलिशा सिन्हा को सचिव, इवलिन विनय को कोषाध्यक्ष, अनिल वर्मा को संयोजक, अजय आजाद व पवन पुनीत चौधरी को सह संयोजक, अरुण तिवारी, अंजनी अशेष एवं सचिन पाण्डेय को मीडिया प्रभारी व अजय गुप्ता को पीआरओ मनोनीत किया गया। इनके अतिरिक्त चालीस लोगों को आयोजन समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। उक्त आयोजन में प्रख्यात नाटककार हृषिकेश सुलभ, संगीत-नाटक अकादमी सदस्य आशीष मिश्र, राष्ट्रीय पुरस्कर से सम्मानित फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम शिरकत करेंगे। इनके अतिरिक्त अभिनेत्री दीप्ति नवल, अभिनेता मनोज वाजपेयी एवं आशुतोष राणा के अतरिक्त अन्य स्वनाम धन्य नाटककारों, अभिनेताओं एवं निर्देशकों से संपर्क साधा जा रहा है, जिनके नामों की घोषणा शीघ्र की जायेगी। बैठक में प्रकाश अस्थाना, अनिल वर्मा, इवलिन विनय, रंजीत कुमार, अभय अनंत, अजय आजाद, गुलरेज शहजाद, पवन पुनीत चौधरी एवं अलीशा सिन्हा उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment