भीषण ठंड के कारण समस्तीपुर में पहली से 8वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद


समस्तीपुर :  ठंड के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के पठन-पाठन पर 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, नौवीं से ऊपर की कक्षाओं को सुबह 10:00 से 04:00 बजे तक संचालित किया जा सकेगा। मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं आदेश के दायरे से बाहर रहेंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल बंद करने का जो आदेश जारी किया है उसने लिखा है कि- जिले में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड का प्रकोप वर्तमान में भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

अतः जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर के निदेशानुसार दिनांक 13.01.2024 से समस्तीपुर जिला के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में वर्ग 01 से 08 तक का संचालन दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंधित किया जाता है। वहीं वर्ग 09 से 12 की कक्षाओं का संचालन 10:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 अपराह्न तक संचालित किया जाएगा।

वर्ग 09 से 12 तक के छात्रों के लिए संचालित विशेष कक्षा / प्रायोगिक परीक्षा भी अनिवार्य रूप से उपरोक्त अवधि में ही सम्पन्न करा लिया जाय। वहीं शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि (09:00 पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

  

Related Articles

Post a comment