

Jharkhand Assembly Election 2019: रांची उपायुक्त ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की, बूथों पर न्यूनतम सुविधा पर दिया जोर
- by Admin
- 10-10-19
- 2620 Views
रांची, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 - रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने कहा है कि सभी बूथों की वनरेबिलिटी मैपिंग बेहद जरूरी है। वे बुधवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे। मतदाताओं को नकारात्मक रूप से वोटिंग के लिए प्रभावित किए जाने की संभावना पर उन्होंने पूरी जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसकी रिपोर्ट 18 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के लिए कहा। उपायुक्त रे ने सभी आरओ को कम्यूनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि हर बूथ में ऐसे पांच लोग होने चाहिए जिनसे मतदाता कम्यूनिकेशन कर सकें।
उन्होंने सभी आरओ को वीआइपी वोटर्स की मार्किंग कराने के लिए भी कहा। उपायुक्त रे ने बूथों में न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, विभिन्न माता समितियों द्वारा खाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने सिविल सर्जन को क्लस्टर पर मेडिकल फैसिलिटी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। स्वीप कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मतदाता जागरुकता के लिए क्रियाकलापों को गति देने के लिए कहा।







Post a comment