

भोजपुर में बेलगाम अपराधियों ने चौकीदार के बेटे को मारी गोली, पटना रेफर
- by Raushan_PTK
- 22-05-22
- 6140 Views
भोजपुर में बेलगाम अपराधियों ने चौकीदार के बेटे को मारी गोली, पटना रेफर
रिपोर्ट:-विकास सिंह
आरा:-आरा में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।जहां रविवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पकड़ी गांव निवासी चौकीदार राजेंद्र सिंह के 26 वर्षीय बेटे लव कुश सिंह को गोली मार दी।जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया।चौकीदार के बेटे को गोली पीठ में लगी है जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।वही घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए।इधर एसपी ने घटना को लेकर कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने का भी निर्देश दिया है। फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।हालांकि गोली किसने और क्यूं मारी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।बताते चलें कि चौकीदार राजेंद्र सिंह बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में कार्यरत थे। चौकीदार की हालत खराब होने की वजह से उनका पुत्र उनकी जगह पर कार्य कर रहा था इसी बीच आज जब वह ऑफिस का काम खत्म कर घर आ रहा था तभी अमराई नवादा पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें चौकीदार पुत्र को गोली लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल चौकीदार पुत्र को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया ।







Post a comment