बेगुसराय में अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के मटखुनवा के पास से गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने सशस्त्र बल के सहयोग से अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने  बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस दिवा गश्ती कर रही थी इसी दौरान मुजफ्फरा चौक के पास गश्ती दल टीम पहुंचते ही उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़ी गांव के मटखुनवा के पास चार हथियार बंद अपराधी बैठे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना सत्यापन के लिए छापामारी दल वहां पहुंची तो पुलिस बल को देखते ही चारों अपराधी भागने लगा। जिसे साथ के बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।जिसमे तीन अपराधी पकड़ा गया,जबकि एक अपराधी भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रौंन निवासी उजागर महतो का पुत्र विपिन कुमार,भवांनदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी अमीर पासवान का पुत्र गुड्डू कुमार व इसी पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्व.कुतुबुद्दीन का पुत्र मो.शमीम के रूप में की गयी।जिसमें पुलिस ने तलाशी लेने के दौरान विपिन कुमार के कमर में लाल रंग के गमछी में लपेटा हुआ एक देसी कट्टा लोडेड बरामद हुआ।जिसको अनलोड करने पर 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि विपिन कुमार पकड़ी गांव में एक रिश्तेदार के यहां रहता था और अपराधिक गतिविधियों में शामिल होता था।एसएचओ ने बताया कि पुलिस को चखमा देकर फरार होने वाले अपराधी की पहचान कर ली गई है,उसकी गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने तीनों गिरफ्तार व एक फरार अपराधी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 86/23 के तहत आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया और गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावे एएसआई विनोद प्रसाद सहित सशस्त्र पुलिस बल व चौकीदार पंकज पासवान व मो.सलाउदीन शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment